OYO फाउंडर Ritesh Agarwal के पिता का निधन, गुरुग्राम में बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से गिरकर हुई मौत
Breaking Desk | BTV Bharat
OYO रूम्स चेन के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता 50 वर्षीय रमेश अग्रवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वो आज सेक्टर-54 स्थित डीएलएफ की द क्रस्ट सोसाइटी की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गए। उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने तत्काल पारस अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु के बाद लोगों को पता चला कि वह रितेश अग्रवाल के पिता थे।
परिवार की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई
परिवार की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं दी गई है। इसके बाद भी सेक्टर-53 थाना पुलिस छानबीन कर रही है। फोरेंसिक लैब की टीम भी मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. सुधीर कुमार का कहना है कि चोट लगने से मौत हुई है। यह पुलिस जांच से ही सामने आ सकता है कि मामला आत्महत्या का है या फिर कुछ और। इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त अभिलक्ष जोशी का कहना है कि दोपहर एक बजे उनके नीचे गिरने की सूचना सामने आई थी। प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक, छलांग लगाने से वह नीचे गिरे हैं। ऐसे में मामला आत्महत्या का लगता है। वैसे सच्चाई जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।