spot_img
35.1 C
New Delhi
Friday, May 17, 2024

PM ने किया Kashi Vishwanath Corridor का उद्घाटन, गंगा आरती में हुए शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज काशी विश्वनाथ कोरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन किया। इस कोरिडोर का निर्माण 700 करोड़ की लागत से किया गया है, जो 33 महीने में तैयार हुआ। महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को पीएम ने आज लोगों को समर्पित किया। इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। आज क्रूज के माध्यम से प्रधानमंत्री ने यात्रा किया और ललिता घाट पर उनके आगमन, गलियारे के विशाल परिसर में उनकी गतिविधियों को देशभर में लाइव प्रसारित किया जा रहा।

Kashi Vishwanath Corridor

वाराणसी में गंगा आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

संत रविदास को श्रद्धासुमन अर्पित किए

नाव से सैर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ललिता घाट से रविदास घाट जा रहे

काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण करने के बाद अलकनंदा क्रूज़ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ललिता घाट से रविदास घाट जा रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने मजदूरों के साथ भोजन किया

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के निर्माण में अपना सहयोग देने वाले मजदूरों के साथ प्रधानमंत्री ने भोजन किया। इससे पहले पीएम ने मजदूरों पर पुष्पवर्षा भी थी और उनके साथ फोटो भी खिचवाई थी।

पीएम मोदी ने जनता से मांगीं तीन चीजें

पीएम मोदी ने जनता को भगवान बताते हुए उनसे तीन चीजों की मांग की। उन्होंने कहा, आज हजारों वर्ष पुरानी इस काशी से, मैं हर देशवासी का आह्वान करता हूं। पूरे आत्मविश्वास से सृजन करिए, इनोवेट कीजिए, इनोवेटिव तरीके से करिए। मेरे लिए जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप है, हर भारतवासी ईश्वर का ही अंश है, इसलिए मैं कुछ मांगना चाहता हूं। मैं आपसे अपने लिए नहीं, हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं- स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास।’

भारत अपनी खोई हुई विरासत को फिर से संजो रहा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने काशी (PM Modi) की धरती से कहा, आज का भारत अपनी खोई हुई विरासत को फिर से संजो रहा है। यहां काशी (Kashi Vishwanath Corridor) में तो माता अन्नपूर्णा खुद विराजती हैं। मुझे खुशी है कि, काशी से चुराई गई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा, एक शताब्दी के इंतजार के बाद अब फिर से काशी में स्थापित की जा चुकी है।

कबीरदास जैसे मनीषी यहां प्रकट हुए- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘बनारस वो नगर है जहां से जगद्गुरू शंकराचार्य को श्रीडोम राजा की पवित्रता से प्रेरणा मिली, उन्होंने देश को एकता के सूत्र में बांधने का संकल्प लिया। ये वो जगह है जहां भगवान शंकर की प्रेरणा से गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस जैसी अलौकिक रचना की। यहीं की धरती सारनाथ में भगवान बुद्ध का बोध संसार के लिए प्रकट हुआ। समाज सुधार के लिए कबीरदास जैसे मनीषी यहां प्रकट हुए। समाज को जोड़ने की जरूरत थी तो संत रैदास जी की भक्ति की शक्ति का केंद्र भी ये काशी बनी।’

काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मैं आज अपने हर उस श्रमिक भाई-बहन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिसका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है। कोरोना के विपरीत काल में भी, उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया। मुझे अभी अपने इन श्रमिक साथियों से मिलने का, उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला है।

5 लाख वर्ग फीट का हो गया मंदिर क्षेत्र- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है। अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। यानि पहले मां गंगा का दर्शन-स्नान, और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम आ सकेंगे।

यहां अतीत के गौरव का अहसास होगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कहा, विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है, ये प्रतीक है, हमारे भारत की सनातन संस्कृति का! ये प्रतीक है, हमारी आध्यात्मिक आत्मा का! ये प्रतीक है, भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का! भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का। आप यहां जब आएंगे तो केवल आस्था के दर्शन नहीं करेंगे। आपको यहां अपने अतीत के गौरव का अहसास भी होगा।

पीएम मोदी ने मजदूरों का किया सम्मान

पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में शामिल लोगों के बीच पहुंचे और मजदूरों के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया। दोपहर में काशी विश्वनाथ धाम को लोगों को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम को राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ क्रूज पर एक अनौपचारिक बैठक में शामिल होंगे।

 

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी (PM Modi) गंगा में डुबकी लगाकर, गंगा जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा अर्चना कर रहे है। यहां पर डमरु बजाने वाले 151 वादकों के दल ने उनका स्वागत किया गया।

ललिता घाट पर पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के ललिता घाट पहुंच चुके हैं। यहां से वोकाशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। ललिता घाट पर पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई और उसके बाद उन्होंने गंगा जल भरा।

 

पीएम मोदी ने की कोतवाल काल भैरव की पूजा-अर्चना

पीएम मोदी वाराणसी के काल भैरव मंदिर पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने काशी के कोतवाल काल भैरव की पूजा-अर्चना की। काल भैरव मंदिर में पूजा के दौरान पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी यहां से खिड़किया घाट के लिए निकल गए हैं। वो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करने वाले 2500 मजदूरों के साथ आज दोपहर का खाना खाएंगे।

 

वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रतिष्ठित मंदिर के गर्भगृह के अंदर, काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Corridor) के मुख्य पुजारी श्रीकांत मिश्रा मोदी को पूजा कराएंगे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर यहां के अधिकतर निवासियों और घरेलू पर्यटकों में उत्साह है। जिसके मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

काशी विश्वनाथ मंदिर पर हुए कई हमले

बता दें कि, गंगा तट से मंदिर के गर्भगृह तक बने काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Corridor) का यह नया स्वरूप 241 साल बाद दुनिया के सामने आ रहा है। इतिहासकारों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए। 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने आठ मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 17, 2024 1:43 AM
533,570
Total deaths
Updated on May 17, 2024 1:43 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 17, 2024 1:43 AM
0
Total recovered
Updated on May 17, 2024 1:43 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles