क्रिकेटर Mohammad Shami को देख फैंस ने लगाए जय श्री राम के नारे, पूर्व IAS ने कहा- खेल में भी धर्म को घुसा दिया
Viral Desk | BTV Bharat
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के मैदान में पहुंचने पर कुछ फैंस जय श्री राम का नारा लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कई तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर पहुंच रहे थे। इसी बीच मोहम्मद शमी को देखकर फैंस की तरफ से जय श्रीराम के नारे लगाए जाने लगे। एक फैन ने चिल्लाते हुए कहा, ‘शमी… जय श्री राम।’ हालांकि मोहम्मद शमी ने इस तरह के नारे लगाते लोगों को कोई रिएक्शन नहीं दिया।
’खेल में भी धर्म को घुसा दिया
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’खेल में भी धर्म को घुसा दिया। “शमी जय श्री राम…” के नारे,मोटेरा स्टेडियम में। किस दिशा में धकेला जा रहा है,देश?’ पूर्व आईएएस द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए तो वहीं कुछ यूज़र्स ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाना जरुरी है।