नई दिल्ली। त्यौहारों का मौसम चल रहा है, हर कोई अपने हिसाब से पूरी तैयारियां कर रहे है। दिवाली आ गई है तो ऐसे में दिवाली (Diwali) पर घर के प्रवेश द्वार पर खास सजावट की जाती है और आंगन को दीपों से सजाया जाता है इस खूबसूरती को रंगोली चार चांद लगाने का काम करती है। अगर इस दिवाली (Diwali) आप भी घर के आंगन में रंगोली बनाने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन।
इन मिठाईयों से करें मुंह मीठा, सीखिए इनकी रेसिपी
हम आपको बता दे कि दिवाली (Diwali) के दिन मां लक्ष्मी के शुभ चरण घर में पड़ने से इंसान का भाग्योदय होता है इसलिए घर के प्रवेश द्वार पर खास सजावट की जाती है और आंगन को दीपों से सजाया जाता है। इस खूबसूरती को रंगोली चार चांद लगाने का काम करती है। इसके अलावा भी हर कोई अपने अपने हिसाब से त्यौहार की तैयारी कर रहा है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।