spot_img
39.1 C
New Delhi
Friday, May 17, 2024

Budget 2021: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया देश का आम बजट, जानें क्या रहा खास

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट (Budget) पेश की है। यह तीसरा मौका है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के लिए आम बजट पेश कर रहीं है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरी महिला वित्त मंत्री हैं, जिन्होंने देश का बजट पेश किया है। इससे पहले इंदिरा गांधी ने साल 1970-71 में बजट पेश किया था। वहीं देश के बजट के 74 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब देश का बजट ‘पेपरलेस’ होगा। आज वित्त मंत्री मेड- इन- इंडिया टैब से ही बजट पेश कर रहीं। इस बजट की सॉफ्ट कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

Budget 2021 Live updates:

  • छोटे करदाताओं के लिए एक विवाद समाधान समिति गठित करने का प्रस्ताव करती हूं जो पार्दर्शिता सुनिश्चित करेगी। 50 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले और 10 लाख रुपये तक की विवादित आय वाले लोग समिति के पास जा सकते हैं: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और प्रवासी मज़दूरों के लिए पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। इस पर बिल्डिंग और कंस्ट्रक्टर ​श्रमिकों और अन्य श्रमिकों के बारे में जरूरी जान​कारियां इकट्ठी की जाएंगी: वित्त मंत्री
  • ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को 30,000 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ किया जा रहा है। माइक्रो इरिगेशन फंड को 5,000 करोड़ से बढ़ाकर दोगुना करने का प्रस्ताव है: वित्त मंत्री
  • 75 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का टैक्स कम किया गया है। उन्हें आयकर रिटर्न दाखिल करने में छूट दी जाएगी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • बीमा अधिनियम 1938 में संशोधन करके बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 49% से बढ़ाकर 74% किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • मैंने परियोजनाओं, कार्यक्रमों, विभागों के लिए प्रदान किए जाने वाले आर्थिक कार्य विभाग के बजट शीर्ष में 44 हज़ार कोरोड़ रुपए से अधिक राशि रखी है। इस व्यय के अतिरिक्त हम राज्यों और स्वायत्त निकायों को उनके पूंजीगत व्यय के लिए 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि भी प्रदान करेंगे: FM
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर राज्य में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी। एक स्वतंत्र गैस ट्रांसपोर्ट सिस्टम ऑपरेटर का गठन किया जाएगा: वित्त मंत्री
  • 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी: वित्त मंत्री
  • उज्जवला स्कीम में एक करोड़ और लाभार्थी शामिल होंगे। बीमा कंपनियों में FDI को 49% से बढ़ाकर 74 % करने का प्रावधान किया गया है: वित्त मंत्री
  • MSP बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है। सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है: वित्त मंत्री
  • रेलवे के लिए रेल योजना 2030 तैयार है। रेलवे के लिए रिकॉर्ड 1,10,055 करोड़ का प्रावधान है। सड़क परिवहन मंत्रालय के लिए 1,18,101 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • वित्त मंत्री बोलीं- किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा देने का प्रयास
  • डूबे कर्जों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, बनेगी मैनेजमेंट कमेटी
  • बीमा क्षेत्र पर सरकार का बड़ा फैसला, FDI को बढ़ाकर किया गया 74 फीसदी
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान- 2030 से नई रेल योजना शुरू होगी
  • तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल को मिला सड़कों का तोहफा
  • रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राशि प्रदान कर रहा हूं, जिसमें 1,0100,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • 3.3 लाख करोड़ रुपये की लागत से 13,000 किलोमीटर से अधिक की सड़क पहले ही 5.35 लाख करोड़ रुपये की भारतमाला परियोजना के तहत दी जा चुकी है, जिसमें 3,800 किलोमीटर का निर्माण किया गया है। मार्च 2022 तक 8,500 किलोमीटर और नेशनल हाईवे कॉरिडोर का अतिरिक्त 11,000 किलोमीटर को पूरा करेंगे: FM
  • वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2,23,846 करोड़ खर्च होंगे: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • मैंने वर्ष 2021-22 में कोरोना वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये मुहैया कराए हैं। अगर आगे भी जरूरत पड़ती है तो मैं फंड मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं: निर्मला सीतारमण
  • शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की शुरुआत होगी। शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021-2026 से 5 वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रूपए के कुल वित्तीय आवंटन से कार्यान्वित किया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • भारत में बनी न्यूमोकोकल वैक्सीन अभी सिर्फ 5 राज्यों तक सीमित है, इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। इससे वर्ष में 50,000 से ज़्यादा बच्चों की मौत को रोका जा सकेगा
  • जल जीवन मिशन(शहरी) लॉन्च किया जाएगा, इसका उद्देश्य 4,378 शहरी स्थानीय निकायों में 2.86 करोड़ घरेलू नल कनेक्शनों को सर्वसुलभ जल आपूर्ति व्यवस्था करना है: वित्‍त मंत्री
  • केंद्र की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी, इस योजना पर 6 वर्षों में क़रीब 64,180 करोड़ खर्च होगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन: सीतारमण
  • सरकार ने सबसे संवेदनशील वर्गों को सहारा देने के लिए, पीएमजीकेवाई, तीन आत्मनिर्भर पैकेज और बाद में की गईं घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट के समान थीं। आत्मनिर्भर पैकेजों ने ढांचागत सुधारों की हमारी गति को बढ़ाया
  • वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना का मुकाबला करने के लिए जीडीपी का 13 फीसदी खर्च हुआ, दो या तीन और वैक्सीन्स जल्द आएंगी, उन्होंने कहा कि यह बजट डिजिटल भी होगा
  • वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि यह बजट कठिन परिस्थितियों में तैयार किया गया
  •  लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 पढ़ना शुरू किया
  • कृषि कानूनों पर हंगामें के बीच वित्त मंत्री सीतारमण ने शुरू किया बजट भाषण

बता दें कि संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आम बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय बजट 2021-22 को मंजूरी दी गई। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के बाद यह देश का पहला आम बजट है। इससे पूर्व वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करने से पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। वित्त मंत्री ने परंपरा के अनुसार संसद जाने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से भेंट की।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 17, 2024 8:48 PM
533,570
Total deaths
Updated on May 17, 2024 8:48 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 17, 2024 8:48 PM
0
Total recovered
Updated on May 17, 2024 8:48 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles