नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona virus) के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं और 871 लोगों को मौत हुई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 20 लाख से ज्यादा बनी हुई है। अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39% हो गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,939 लोग स्वस्थ हुए है। जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 3,83,60,710 पहुंच गई।
Corona Virus: 24 घंटे में 2.50 लाख से अधिक नए मामले,एक्टिव मरीजों की संख्या 21 लाख से ज्यादा
24 घंटे कोरोना से 871 मौत दर्ज
अभी कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 93.89% है। दैनिक संक्रमण दर 13.39% और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.89% है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,65,04,87,260 लोगों को कोरोना डोज (Corona Vaccine) दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार, पिछले 24 घंटे कोरोना से 871 मौत दर्ज की गई हैं। इसमें केरल का 258 पुराना आंकड़ा जोड़ा गया है।
दैनिक सकारात्मकता दर 15.88 फीसदी
वहीं, कल यानी 28 जनवरी को 2,51,209 नए (Corona virus) मामले सामने आए थे और 627 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। वहीं कल कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए थे और 627 लोगों की मौत हुई थी। बीते दिन 3,47,443 लोग कोरोना से ठीक हुए। दैनिक सकारात्मकता दर 15.88 (Daily Positivity Rate) फीसदी रहा।
दिल्ली में भी घट रहे मामले
दिल्ली में शुक्रवार को (Corona virus) संक्रमण के मामलों में और गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 4044 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,19,332 हो गई। एक दिन पहले यहां 4,291 नए मरीज मिले थे।
राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार को जहां यह 9.5 फीसदी थी तो वहीं शुक्रवार को यह 8.6 फीसदी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत भी हुई, जिन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या बढ़कर 25,769 हो गई है।
कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, कुल केस 36.94 करोड़ हुए
दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले बढ़कर 36.94 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 56.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जबकि 9.92 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ हैं। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है। शनिवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 369,440,775, 5,648,611 और 9,926,334,578 हो गई है।
केंद्र सरकार कोरोना हालातों का लेगी जायजा
केंद्र सरकार शनिवार को 5 राज्यों की स्थिति की समीक्षा करेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के मद्देनजर कोरोना की स्थिति, सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और उपायों की समीक्षा करेंगे। शनिवार दोपहर 3 बजे राज्यों में कोरोना की स्थिति की समीत्रा करेंगे।