spot_img
32.1 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

Noida: मारवाह स्टूडियों में 15th Global Film Festival का किया गया आयोजन,Vivek Agnihotri हुए सम्मानित

Noida: मारवाह स्टूडियों में 15th Global Film Festival का किया गया आयोजन,Vivek Agnihotri हुए सम्मानित

Entertainment Desk | BTV bharat 

नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियों में 15वां ग्लोबल फ़िल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया, जिसमे सिनेमा द्वारा प्यार, शांति और एकता’ का संदेश दिया जायेगा । भारतीय संस्कृति के अनुसार द्वीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मीडिया , टीवी और फ़िल्म जगत से जुड़े देश -विदेश से अतिथिगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर दिखाया गया

इस कार्यक्रम में विवेक अग्निहोत्री की चर्चित फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर दिखाया गया, जिससे स्टूडेंट्स और सभी गेस्ट्स बहुत उत्साहित हुए साथ ही जल्द रिलीज होने वाली “RED” मूवी का ट्रेलर भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम में महात्मा गाँधी को ट्रिब्यूट देने के लिए महात्मा गाँधी फोरम पोस्टर रिलीज़ किया गया।साथ ही इसी दौरान दूसरे हॉल में Mohammed Maliki, Ambassador of Morocco मौजूद रहे जिसमें Film from Morocco”Ali Zaoua” की स्क्रीनिंग की गयी। साथ ही Film from Mexico “La Carga” भी स्क्रीनिंग थिएटर में दिखाई गयी।

अतिथिगण को पुस्तक भेंट की गई

इस कार्यक्रम में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, राजीव चौधरी, मुकेश त्यागी, कंचन भोर, MP राज्यसभा dr अमर पटनायक, अम्बेस्डर ऑफ़ टुनिशिया ( AMBessdor Of Tunisia)HE Hayet Talbi ) हर एक्सीलेंस हयात तलबी , Dr. Godfrey Majoni Ambassador of Zimbabwe, HE Mohammed Malik Ambassador of Morocco , (अमीज़ल फ़ाज़िल) Amizal Fadzli, CDA, HC of Malaysia
बुको रिजिया मेहदी (दूतावास , मोरक्को ) , साजिद हिजरी (काउंसलर , दूतावास , मोरक्को ) , नेहा (सीईओ , ओटीटी चैनल ) , डॉ पीके राजपूत मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण को पुस्तक भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

संदीप मारवाह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया

lCMEI के संस्थापक संदीप मारवाह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि बहुत खुशी की बात है कि फ़िल्म फेस्टिवल समय के साथ लोकप्रिय हो रहा है । तीन दिन में बहुत कुछ खास होने वाला है। इस फेस्टिवल में 67 नेशंस भाग ले रहे हैं साथ ही इस कार्यक्रम को मोस्ट वाइब्रेंट फेस्टिवल ऑफ़ द वर्ल्ड भी कहा| संदीप मारवाह ने कहा की इस फेस्टिवल के द्वारा सिनेमा द्वारा प्यार , शांति और एकता का संदेश लोगों में जगाना है।

इस कार्यक्रम में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने बताया की कैसे उन्होंने अपनी चर्चित फिल्म कश्मीर फाइल्स का कितनी कठिनाईयौं से निर्माण किया और सफलता पायी।बता दें की इस कार्यक्रम में अवार्ड सेरेमनी भी की गयी जिसमें अतिथियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।

विवेक अग्निहोत्री को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की उपाधि से सम्मानित किया गया

विवेक अग्निहोत्री को कश्मीर फाइल्स के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की उपाधि से सम्मानित किया गया| इस कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा रत्न की उपाधि से T. P अग्रवाल को सम्मानित किया गया| मुकेश त्यागी को सम्मानित किया गया। Hayet Talbi को हिंदी सिनेमा समर्थक उपाधि से सम्मानित किया गया|
अमीज़ल फ़ाज़ली को हिंदी सिनेमा समर्थक की उपाधि से सम्मानित किया गया|

बता दें की आर्ट गैलरी में पेंटिंग एक्सिबिशन का उद्घाटन संदीप मारवाह और अतिथियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को संदीप मारवाह द्वारा फिल्म ‘ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा’ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथिगण, संदीप मारवाह और स्टूडेंट्स को अशोक त्यागी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

ये भी पढ़े: Mallikarjun Kharge के बाद बीजेपी नेता Subramanian Swamy ने भी रावण से की PM Modi की तुलना

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 19, 2024 5:59 AM
533,570
Total deaths
Updated on May 19, 2024 5:59 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 19, 2024 5:59 AM
0
Total recovered
Updated on May 19, 2024 5:59 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles