नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 31 जनवरी को BJP की पहली बार वर्चुअल रैली (Virtual Rally) कर सकते हैं। इस रैली के जरिए पीएम मोदी राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे। पहले चरण में होने वाले मतदान वाले जिलों पर पीएम मोदी फोकस कर सकते हैं। दरअसल, 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी जिलों में मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी मतदाताओं को साधने की पूरी कोशिश कर रही है।
मुजफ्फरनगर में Jayant के साथ Akhilesh Yadav का ऐलान,15 दिन में करेंगे गन्ने का भुगतान
पहले चरण के मतदान में महज 10 दिन का समय बचा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ के डोर टू डोर कार्यक्रम के बाद अब बीजेपी पीएम मोदी (PM Modi) को चुनाव के चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतार सकते है। राज्य में पहले चरण (UP Assembly Elections) के मतदान में महज 10 दिन का समय बचा है।
31 जनवरी को पीएम मोदी की वर्चुअल रैली
अभी तक राज्य में पीएम मोदी की रैली चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद नहीं हुई है। लिहाजा मीडिया रिपोर्ट के मुातबिक 31 जनवरी को पीएम मोदी की वर्चुअल रैली हो सकती है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली को कम से कम चार से पांच जिलों में लाइव किया जाएगा। पीएम मोदी (PM Modi) की पहली वर्चुअल रैली के जरिए पार्टी सहारनपुर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर के मतदाताओं पर टारगेट करेगी।
हर मंडल पर लगेगी एक स्क्रीन
रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी की इस रैली के जरिए करीब 21 विधानसभा क्षेत्रों तक अपनी पहुंच बनाएगी और हर मंडल में एक एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। वहीं एक एलईडी स्क्रीन पर करीब 500 लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है।
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म से होगा लाइव
जानकारी के मुताबिक एलईडी स्क्रीन के अलावा पीएम मोदी (PM Modi) की वर्चुअल रैली सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी। दरअसल बीजेपी पीएम मोदी की लोकप्रियता को भुनाना चाहती है और इसके जरिए पार्टी ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करना चाहती है।
शाह, नड्डा और सीएम योगी कर रहे हैं धुआंधार प्रचार
यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी के बड़े नेता राज्य में बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार (UP Assembly Elections) कर रहे हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रमुख जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह सहित ज्यादातर नेता डोर टू डोर अभियान के तहत प्रचार कर रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिलों में प्रचार करेंगे।