नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत में अगर दुश्मनी मशहूर है तो ऐसा बिल्कुल नही है दोस्तियां की चर्चाएं ना हो। क्योंकि बॉलीवुड की दोस्तियां तो हमेशा ही खबरों में रही है, और ये दोस्तियां जब सुपरस्टार्स के बीच में हो फिर तो हर बात की चर्चा होना बनता है। ऐसी ही बेमिशास और खुबसूरत दोस्ती थी सलमान और शाहरुख के बीच में। और अब ऐसी ही दोस्ती हो रही है जान्हवी और सारा अली खान (Sara-janhvi) के बीच में। एक बार इन दोनों की फिर से साथ में फोटो सामने आई और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी।
तो ये है Aryan और Ananya के बीच छुपा हुआ रिश्ता
सारा और जान्हवी की दोस्ती-
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और जान्हवी कपूर (Sara-janhvi) दोनों स्टारकिड्स है, और अब दोनों ही सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हो गई है जबकि दोनों को बहुत ही कम वक्त हुआ है सिनेमा की दुनियां में आए। जाहिर है कि दोनों का काम, दोनों की खुबसूरती और दोनों का स्टाइल फैंस को काफी पसंद है, साथ ही साथ दोनों अपनी फिटनेस के लिए भी लाइमलाइट में बनी रहती है।
https://twitter.com/Oscars_Daddy/status/1454808282841829380?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1454808282841829380%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fsara-and-janhvi-visit-kedarnath-temple-fan-says-wow-this-is-sanskar
सोशल मीडिया पर आज से पहले कई बार साथ में फोटोज सामने आई है, जो कि सबको काफी पसंद आती है। इस कड़ी में हाल ही में सारा और जान्हवी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जो कि केदारनाथ मंदिर की हैं। जहां सारा अली खान और जान्हवी कपूर पूजा करते हुए दिख रही हैं। दोनों को एक साथ ही केदारनाथ मंदिर में देखा गया है।
इन तस्वीरों को सारा और जान्हवी (Sara-janhvi) के फैन क्लबों द्वारा पोस्ट किया गया है। तस्वीरों में दोनों को ही केदारनाथ मंदिर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा गया है, ‘वाह। इसे संस्कार कहते हैं। आप दोनों बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। भगवान आप दोनों का भला करे!’ आगे इन तस्वीरों के कैप्शन में बताया गया है कि सारा और जान्हवी केदारनाथ धाम में हैं।
जानिए क्यों Suhana khan लंदन से लौटी घर
हाल ही में दोनों (Sara-janhvi) रणवीर सिंह की द बिग पिक्चर में आये थे जहां उन्होंने अपनी दोस्ती के बारे में बात की। शो में होस्ट और अभिनेता रणवीर सिंह ने जान्हवी और सारा से पूछा कि वे दोस्त कैसे बने? पहले तो इसका जवाब उन्होंने ‘कॉमन फ्रेंड्स’ दिया। इसके अलावा मुलाकात के कुछ किस्से भी सुनाए। और जान्हवी का कहना था मैं सारा का बचपन से ही काफी पसंद करती हूं और उस वक्त से ही उनको दोस्त बनना चाहती थी।
खैर बचपन में ना ही सही पर अब तो दोनों काफी करीबी दोस्त बन गई है, और दोनों साथ में काफी खुश नजर आती है। दोनों की एक खासी फैन फ्लॉइंग है। अभी तो दोनों के बीच में काफी प्यार देखने को मिल रहा है, आगे क्या होगा ये तो बाद की बात है। हिंदी सिनेमा में तो दोनों ने अपनी अच्छी पकड़ बना ली है और दोनों अपने एक्टिंग से फैंस के जीत लेती है। अगर दोनों की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो एक वक्त पर दोनों का नाम कार्तिक के साथ जोड़ा गया था, परंतु अब ऐसा कुछ नही है। आगे इनकी (Sara-janhvi) दोस्ती क्या मोड़ लेती है इसका इंतजार सबको है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।