spot_img
40.1 C
New Delhi
Thursday, May 16, 2024

Odisha: 1,220 नए मरीज, 3 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

नई दिल्ली। ओडिशा में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,220 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,05,000 तक पहुंच चुका है। बुधवार को कोरोना संक्रमित 15 लोगों की मौत दर्ज होने के बाद राज्‍य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 1,469 तक पहुंच गई है। नए मामलों में से 703 मामले क्‍वारंटाइन सेंटर से हैं जबकि 517 मामले सं‍क्रमित लोगों के संपर्क में आने से सामने आए हैं।

खुर्दा से सवार्धिक 134 मामले, सुंदरगढ़ से 119 और कटक से 96 मरीजों की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटे में बालासोर में तीन, जगतसिंहपुर व केन्‍द्रपाड़ा में दो-दो और अंगुल, खुर्दा, मयूरभंज और सुंदरगढ़ जिले में एक-एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई है। ओडिशा के खुर्दा जिले में अब तक सबसे अधिक 254 संक्रमितों की मौत दर्ज की जा चुकी है, इसके बाद दूसरे नंबर पर गंजाम में 232 संक्रमित और कटक में 123 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कोरोना संक्रमण के 12,341 मरीज सक्रिय हैं, जबकि 2,91,137 लोग इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। ओडिशा में अब तक कोविड-19 के 50.77 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, जिसमें मंगलवार को 49,160 शामिल हैं, राज्य की सकारात्मकता दर 6.01 प्रतिशत है।

ओडिशा में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 987 नए मामले दर्ज किये गए थे। 2,89,689 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं, जबकि 12,584 सक्रिय मामले हैं, जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज हो रहा है।

नए संक्रमित मरीजों में 572 क्वारंटाइन से हैं, जबकि 415 संक्रमित लोग स्थानीय हैं। राज्य सूचना व जनसंपर्क विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण के 987 नए मामलों की पुष्टि हुई थी जिनमें से सामने अनुगुल से 86, बालेश्वर से 25, बरगड़ से 31, जगतसिंहपुर से 27, झारसुगुड़ा से 34, कालाहांडी से 23, कंधमाल से 8, केन्द्रापड़ा से 60, केन्दुझर से 30, भद्रक 4, बलांगीर से 43, बौद्ध से 7, कटक से 85, देवगड़ से 22, गंजाम से 9, खुर्दा से 7, मालकानगिरी से 4, मयूरभंज से 84, नवरंगपुर से 22, नयागड़ से 11, नुआपड़ा से 41, पुरी से 29, रायगड़ा से 11, सम्बलपुर से 17, सोनपुर से 9, सुंदरगढ़ से 107 तथा स्टेट पुल में 18 नए संक्रमितों की न पहचान हुई थी।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 16, 2024 1:40 PM
533,570
Total deaths
Updated on May 16, 2024 1:40 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 16, 2024 1:40 PM
0
Total recovered
Updated on May 16, 2024 1:40 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles