नई दिल्ली। अगर चेहरा खुबसूरत होता है तो अच्छा लगता है, ऐसा कौन होगा जो कि खुबसूरत और अच्छा दिखना नहीं चाहता है। पर कई बार क्या होता है कि चेहरे पर कुछ कुछ दाग हो जाते है जिससे की चेहरा खराब लगने लगता है। और फिर अगर इन दागों से छुटकारा पाना चाहते हो तो कई तरह के केमिकल और ट्रीटमेंट का हम इस्तेमाल करने लगते है जिससे की चेहरा का निखार और ज्यादा खो जाता है।
Health Special: महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के लिए पढ़े खास रिपोर्ट
तो आज हम आपको बताएगें कुछ घरेलू नुस्के जो कि चेहरे के दाग-धब्बों के लिए होगें फायदेमंद। धीरे-धीरे ही सही पर ये तरीका असरदार होता है और त्वचा पर सही से काम करता है। सबसे खास बात कि फेस पैक को बनाने के लिए जिन चीजों की जरूरत है वो सब कुछ घर पर आसानी से उपलब्ध हो सकता है। तो चलिए जानें त्वचा के दाग-धब्बे दूर करने के लिए किन चीजों की जरूरत होगी।
सबसे पहले तो मुल्तानी मिट्टी, चुकंदर, दही, बादाम का तेल ले ले, फिर इसके बाद इसका एक पैक तैयार कर ले और सब कुछ सही मात्रा में ही मिलाए। और फिर इस पैक को बनाकार अच्छे से मिक्स कर ले। कुछ देर बाद इसको अपने चेहरे पर लगा लो, थोड़ी देर तक लगा रहने दो और बाद में पानी से चेहरे को धो लो।
व्यायाम के दौरान क्या मास्क पहनना सही है, या फिर बढ़ जाता है कोरोना का खतरा
धोने के बाद आखिरी में एलोवेरा जेल लेकर इससे चेहरे की मसाज करें। पांच मिनट मसाज करने के बाद चेहरा साफ कर लें। चुकंदर के पैक के बाद एलोवेरा का जेल लगाने से त्वचा के सारे धब्बे और झाईं मिट जाती हैं। बात दे कि मुल्तानी मिट्टी और चुकंदर मिलकर त्वचा में मेलानिन के उत्पादन पर रोक लगाते हैं। जिससे कि त्वचा पर काले धब्बे और झाईंयां खत्म होती हैं।