नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 WC 2021 ) में टीम इंडिया (Team India) की लगातार दूसरी हार हुई है। पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की करारी हार के बाद अब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मुकाबले को आठ विकेट से गवा दिया है।
G-20 शिखर सम्मेलन : कन्वेंशन सेंटर में PM Narendra Modi का जोरदार स्वागत
#T20WorldCup, #IndvsNZ: New Zealand beat India by 8 wickets
(PC: ICC's Twitter handle) pic.twitter.com/FPuBl2gfOa
— ANI (@ANI) October 31, 2021
National Unity Day: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर
पहले खेलते हुए टीम इंडिया 110 रन बना सकी। इस लक्ष्य को कीवी टीम ने 15वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इससे पहले भारत को पाकिस्तान के हाथों उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम से हार के साथ ही भारत पर T20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन इस हालत के लिए कोई और नहीं बल्कि खुद टीम इंडिया ही जिम्मेदार है।
अब अगर टीम इंडिया अपने आने वाले सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, साथ ही न्यूजीलैंड या अफगानिस्तान को भी कोई मैच हारना होगा। तभी संभव हो पाएगा कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाए। भारत को अपने तीन आने वाले मैच अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलने हैं।
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना अब काफी मुश्किल हो गया है। भारत ने अपने दोनों ही मुकाबले बड़े अंतर से हारे हैं, ऐसे में नेट-रनरेट के मामले में वह काफी पीछे हो गया है। पाकिस्तान 3 जीत के साथ पहले ही अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है, वहीं अफगानिस्तान भी बड़े अंतर से दो मैच जीत गया है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।