नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना केस (Covid-19) में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। देश में करीब एक महीने बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। वहीं ओड़िशा (Odisha) की बात करें तो 66 नए मामले के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या की बढ़कर 338258 लाख पर पहुंच गई। हलांकि अब तक 335660 ठीक भी हुए है। वहीं राज्य में अब कोरोना के 627 एक्टिव केस है।
Covid-19 Report For 14th March
New Positive Cases: 66
In quarantine: 39
Local contacts: 27(Details of local contacts will be shared by concerned Dist Administration)
District Wise Cases:
1. Angul: 3
2. Balasore: 5
3. Bargarh: 10
4. Cuttack: 5
5. Ganjam: 2
6. Jajpur: 6— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) March 15, 2021
Odisha Police को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की
जिलेवार रूप में देखिए covid-19 के मामले
ओडिशा में जिलेवार रूप से देखिए कहा कितने कोरोना संक्रमित लोग मिले है। अंगुल 3, बालासोर 5, बालगढ़ 10, कटक 5, गंजाम 2, जाजपुर 6, झारसुगुड़ा 4, खोरधा 7, मयुरभंज 8, नायागढ़ 1, नुआपाड़ा 1, संबलपुर 3, सुंदरगढ़ 7 और स्टेट पुल से 2 मरीज मिले है।
कोरोना ने फिर से पकड़ी रफ्तार, कहीं एक बार और ना हो जाए सब घरों में कैद
देश में कोरोना के आकड़े
भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,291 नए मामलेआने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,13,33,728 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 85 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। वहीं देश में अबतक 2,99,08,038 लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाई गई है।
वहीं आकड़े के मुताबिक गत 24 घंटे में 118 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,58,725 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 2,19,262 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.74 प्रतिशत है। वहीं,देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,10,07,352 हो गई है ।