नई दिल्ली: महानायक ‘अमिताभ बच्चन’ (Amitabh Bachchan) अपने कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ से TV पर खूब धमाल मचा रहे हैं। पिछले दिनों ‘अमिताभ बच्चन’ के Show पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) का प्रमोशन करने पहुंचे थे, जहां अक्षय और कैटरीना ने Big B के साथ Game तो खेला ही, साथ ही Diwali का त्योहार भी मनाया और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें भी कीं। कार्यक्रम पर ‘अक्षय कुमार’ ने बताया कि वह Actor बनने से पहले रेस्त्रां में काम करते थे और वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन के Poster दीवार पर चिपकाए हुए थे।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress

अक्षय कुमार ने जब इसकी वजह बताई तो खुद ‘अमिताभ बच्चन’ (Amitabh Bachchan) भी इसे सुनकर भावुक हो गए। Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन के Show ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अक्षय कुमार ने बताया कि – बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया था और मॉडलिंग के बाद ही उन्हें फिल्मी दुनिया में बतौर एक्टर कदम रखने की प्रेरणा मिली थी।
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav

अक्षय कुमार ने शो पर बताया कि इन सबसे पहले उन्होंने दिल्ली के कुंदन ज्वैलरी स्टोर पर सेल्समैन का भी काम किया था और इसके बाद वह एक रेस्त्रां में काम करने लगे थे. वहां वह लोगों के लिए टेबल सेट किया करते थे। कुमार ने वहां काम के दौरान दीवारों पर कुछ पोस्टर चिपकाए, जिससे उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। उनमें से एक फोटो अमिताभ बच्चन की भी थी।
Science News : Global warming में आ सकती है थोड़ी कमी

अक्षय कुमार की यह बात जानकार ‘अमिताभ बच्चन’ भावुक हो गए। सनद रहे कि ‘अक्षय कुमार’ ने ‘महेश भट्ट’ की फिल्म ‘आज’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद ‘सौगंध’ फिल्म में नजर आए थे। किन्तु, उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म ‘खिलाड़ी’ से मिली थी। एक समय अक्षय कुमार की जिंदगी में ऐसा भी था, जब वह राजेश खन्ना के पास भी काम मांगने के लिए गए थे।
Business News : बदल रहे हैं Packaging के नियम, अगले एक April से होने वाली है यह व्यवस्था

राजेश खन्ना फिल्म ‘जय शिव शंकर’ बना रहे थे, जिसमें वह खुद भी नजर आने वाले थे। ऐसे में फिल्म के लिए ऑडिशन देने ‘अक्षय कुमार’ उनके ऑफिस पहुंचे। उन्हें दरवाजे पर घंटों इंताजर भी किया, लेकिन उन्हें यह कहते हुए अंदर जाने से मना कर दिया गया था कि वह भी व्यस्त हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।